Add To collaction

व्यस्त रहने से आधे दुःख दूर हो जाते है

व्यस्त रहने से आधे दुःख दूर हो जाते है

है सभी से यह गुज़ारिश
यदि तुम्हें अपनी जिंदगी सजाना है
तो सुखी रहने का तुम्हारें पास ही खजाना है
व्यस्त रहने से आधे दुःख दूर हो जाते है।
कर्म क्षेत्र के सघन वन में
निर्भय भाव लिए तू आगे बढ़ता चल
व्यस्तता का नाम ही जिंदगी है
व्यस्त रहने से आधे दुःख दूर हो जाते है।
इस सृष्टि के श्रेष्ठ प्राणी है हम
हम मानव कहलाते है,इंसान कहलाते है
जीवन के हालात मनमाफिक होते नही है
व्यस्त रहने से आधे दुःख दूर हो जाते है।
वक्त ने घाव गहरें दिए है मगर
वक्त के साथ हर जख्म भर जायेगा
व्यस्तता में अलग ही मजा है
व्यस्त रहने से आधे दुःख दूर हो जाते है।
समय अभी भी बचा हुआ है
दैव दैव तो आलसी पुकारे
गुजरा हुआ जमाना बहुत कुछ सिखाकर गया
व्यस्त रहने से आधे दुःख दूर हो जाते है।
देखो ज़रा अपना ख्याल रखना है तुम्हें
सेहत की संजीवनी तुम्हारें हाथों में ही है
दिल की गहराई से करें चिंतन
व्यस्त रहने से आधे दुःख दूर हो जाते है।

नूतन लाल साहू

   15
3 Comments

Mohammed urooj khan

08-Feb-2024 11:48 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Reyaan

07-Feb-2024 09:12 PM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

07-Feb-2024 06:16 PM

👏👌

Reply